Site icon Indane News

NVS Junior Secretariate Assistant (JSA) Job Profile 1377 posts || Indane News

NVS Junior Secretariate Assistant (JSA) Job Profile 1377 posts

बम्पर वैकेंसी!!!!!
नवोदय विद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर एक Handsome Salary के साथ प्रिय दोस्तों आज मैं आप सबको एक बहुत ही अच्छी सरकारी नौकरी के बारे में बताने जा रहा हूँ दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है नवोदय विद्यालय में नौकरी पाने का सपना बहुत से Students का होता है और यहाँ नौकरी मिलना मतलब हमारे सारे सपने हक़ीक़त में बदले जैसा है।

अगर आप भी इस सुनहरे मौके का फायदा उठाना चाहते है तो इससे अच्छा Golden Chance नहीं मिलने वाला एक और महत्वपूर्ण बात जो कि है ज्यादातर छात्र/छात्राएं यह सोचतें है कि जॉब हमें हमारे घर के पास में मिले तो एक बहुत बड़ा बेनिफिट है इसका कि जॉब आपके ही स्टेट में आपके ही शहर में मिल सकता है।

दरअसल दोस्तों नवोदय विद्यालय समिति ने इस बार नॉन टीचिंग पोस्ट कि लिए जिसमे Staff Nurse, ASO, Translator, Assitant, Stenographer, MTS,Supervisor,Junior Secretriate Assistant (JSA) Electrician and other post कि लिए कुल 1377 पदों पर भर्ती निकाली है और सौभाग्य से date extended भी हुई है तो जो भी eligible students बिना देर किये हुए इस पोस्ट को भर सकते है

NVS Non-Teaching Posts:  Vacancy Details

पदों का नाम                                                              पदों की संख्या

चलिए अब हम जानेंगे इस परीक्षा में चयन की प्रक्रिया :- इन पदों पर चयन के लिए सबसे पहले एक लिखित परीक्षा नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से होती है उसके बाद पदों कि अनुसार इंटरव्यू या स्किल टेस्ट का एग्जाम होता है

यदि हम सैलरी कि बात करें तो JSA (HQRS/RO) तथा JSA (JNV CADRE) दोनों के लिए एक हैं Rs. 19900-63200

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version