CSK मैच से पहले लगा RCB को झटका … जाने यह कैसे हुआ || Indane News

CSK मैच से पहले लगा RCB को झटका : 18 मई को RCB vs CSK का मैच होगा और इसी दौरान पाकिस्तान और इंग्लैंड का भी मुकाबला होगा इसलिए इंग्लैंड के आए हुए कई खिलाड़ी इंग्लैंड वापस चले गए जिसमें से दो खिलाड़ी RCB टीम से थे ,  जिन्होंने आरसीबी टीम के लिए बहुत अच्छा इस साल किया , जिसमे पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी Will Jacks है और दूसरे खिलाड़ी Reece Topley है जो की इस साल आरसीबी से हैl

क्या इसके बाद आरसीबी प्लेऑफ में जा सकती है?

आपको बता दिया जाए कि इंग्लैंड की सीरीज पाकिस्तान से चालू होने वाली है जिसके कारण आईपीएल में आए हुए सभी इंग्लैंड के खिलाड़ी इंग्लैंड जा चुके हैं जिसमें आरसीबी के दो प्लेयर शामिल थे आपको बता दिया जाए की अब आरसीबी के लिए मुश्किल बढ़ चुकी है ।

अब यदि आरसीबी प्लेऑफ में जाना चाहती है तो उसको सीएसके वर्सेस आरसीबी मैच में जितना होगा इसके पश्चात वह प्लेऑफ में पहुंचेगी।

Leave a Comment