IPL 2024 orange cap : ऑरेंज कैप के लिए कितने रनों से बढ़त / विराट की विराट पारी
दोस्तों पंजाब किंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया मैच प्लेऑफ में जाने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण मैच था इस मैच में जो टीम जीतती वह प्लेऑफ में जा सकती है।
इस मैच में ऑरेंज कैप के पहले रह रहे हकदार विराट कोहली अभी भी ऑरेंज कैप के लिए बरकरार हैं उन्होंने 47 बाल पर 92 रन बनाकर ऑरेंज कैप के लिए अपनी जगह फिक्स कर ली है।
पंजाब किंग मैच के खिलाफ विराट कोहली ने 7 चौके और छह छक्के लगाकर 47 गेंद में 92 रन की पारी खेली और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु पंजाब किंग को तीन ओवर पहले ही हराकर जीत दर्ज की।
Waah