आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट 2024

बंपर वैकेंसी!!!! अंतिम मौका- जी हां दोस्तों रेलवे आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट 2024 के 5696 पोस्ट के लिए रेलवे बोर्ड ने उन छात्रों को एक बार फिर से मौका दिया है जिन्होंने इस फॉर्म को भरते समय फोटो अथवा सिग्नेचर को सही फॉर्मेट में नहीं भरा था दोस्तों कई बार कुछ ऐसे छात्र-छात्राएं जो स्वयं से लैपटॉप अथवा मोबाइल के माध्यम से या फिर अंतिम तिथि पर फॉर्म को भरने की कोशिश करते हैं गलतियां अक्सर उन्हीं लोगों से होती है दरअसल अंतिम समय पर भरने वाले छात्र अथवा छात्राओं के मन में यह बात रहती है की यह मौका हमारे हाथ से निकल ना जाए और यह फॉर्म मैं किसी भी तरह भर दूं अतः इसी वजह से गलतियां हो जाती हैं।

 

आरआरबी रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट 2024 फोटो/ सिग्नेचर अपलोड:-

मित्रों जैसा कि आप सभी लोग जान रहे हैं की यह वैकेंसी 20 जनवरी 2024 को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई थी इसके बाद 20 से 29 फरवरी 2024 मॉडिफिकेशन की लास्ट डेट थी अपने सभी छात्र-छात्राओं यह सूचित करना चाहता हूं की फोटो तथा सिग्नेचर अपलोड करने की अंतिम तिथि रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 27 से 31 मई 2024 तक है।

लोको पायलट का काम क्या होता है-

  यहां पर सबसे पहले एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं की कोई भी अभ्यर्थी जो असिस्टेंट लोको पायलट टेक्नीशियन की परीक्षा पास कर लेता है उसके बाद ट्रेनिंग होती है और उसे भी अभ्यर्थी पास कर लेता है उसके बाद डायरेक्ट लोको पायलट नहीं बनाया जाता बल्कि सबसे पहले उसे असिस्टेंट लोको पायलट मनाया जाता है बाद में इस असिस्टेंट लोको पायलट को प्रमोट करके लोको पायलट बनाया जाता है।

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है की लोको पायलट का असिस्टेंट यानी सहायक असिस्टेंट लोको पायलट कहलाता है हालांकि असिस्टेंट लोग को पायलट का काम ट्रेन चलाना तो नहीं है फिर भी इस पद का रेलवे विभाग में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है असिस्टेंट लोको पायलट का मुख्य कार्य पूरे ट्रेन की चेकिंग करना इसके अलावा ट्रेन के अंदर फ्रेम को चेक करना ट्रांसफार्मर का तेल चेक करना और पैंटोग्राफ को चेक करना लाइट और हॉर्न को चेक करना ट्रेन पूरी तरह से चलने के लिए तैयार है या नहीं यह लोको पायलट ही तय करता है।

असिस्टेंट लोको पायलट का वेतन कितना होता है ? 

यदि हम इसकी सैलरी की बात करें तो सातवें वेतन आयोग के बाद असिस्टेंट लोको पायलट की नेट इनकम 25000 से 35000 होती है।

भर्ती प्रक्रिया

लिखित परीक्षा

साइको टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

लिखित परीक्षा दो चरणों में संपन्न होती हैं दोनों ही चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं कराई जाती हैं।

प्रथम चरण में गणित के 20 प्रश्न, रीजनिंग के 25 प्रश्न, सामान्य विज्ञान के 20 प्रश्न तथा करंट अफेयर के 10 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसमें 1 घंटे का समय दिया जाता है।

द्वितीय चरण की परीक्षा दो भाग में होती हैं इसमें सामान्य तर्क शक्ति सामान्य विज्ञान और इंजीनियरिंग तथा सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

दूसरे भाग में ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें आईटीआई डिप्लोमा या बीटेक जो अभ्यर्थी किए हुए हैं इससे संबंधित 75 प्रश्न पूछे जाते हैं और इन सब के लिए टोटल ढाई घंटा दिया जाता है।

असिस्टेंट लोको पायलट की ड्यूटी कितने घंटे की होती है?

यह ड्यूटी प्लेस टू प्लेस वेरी करती है दरअसल लोको पायलट की ड्यूटी का कोई वक्त नहीं होता है कभी यह ड्यूटी 8 घंटे की तो कभी-कभी 13 घंटे की भी होती है

Leave a Comment