आईपीएल 2024 के playoff में किसका है पलड़ा भारी … जाने top 4 team in points table : 2024 के आईपीएल टीम की संख्या 10 होने के कारण इस बार प्रत्येक टीम को 14-14 मैच खेलने को मिला है। आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि इन 10 टीमों में सिर्फ four टीम ही प्लेऑफ में खेलेंगे जिसमें से टॉप 2 को एक मैच और उसके बाद थर्ड और फोर्थ नंबर वाली टीम को प्लेऑफ में खेलने को मौका दिया जाएगा।
पहले दो टीमों में जो जीतेगा थर्ड और फोर्थ नंबर वाली टीमों में जो जीतेगा उससे मुकाबला कराया जाएगा यह मुकाबला फाइनल मैच का मुकाबला होगा , इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह ट्रॉफी को उठा लेगी और वह 2024 आईपीएल टीम की विजेता बनेगी।
जाने प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर चौथे स्थान तक कौन है?
जाने सबसे ज्यादा ट्रॉफी वाली टीम
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि आईपीएल 2008 से शुरू किया गया है और अब तक सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीमों में से सीएसके पांच ट्रॉफी के साथ और मुंबई इंडियंस भी पांच ट्रॉफी के साथ सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली पायदान पर सबसे ऊपर स्थान पर है।
LSG🙏👍